आईपीएल 2025 में बड़ा फैसला: तनाव के बीच टूर्नामेंट स्थगित, RCB टीम कोहली और हेजलवुड के साथ बेंगलुरु पहुंची
भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से अलग होकर घर लौट रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम, जो अपना अगला मुकाबला लखनऊ में खेलने वाली थी, शनिवार को बेंगलुरु लौट आई।

RCB फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान भी जारी किया। उन्होंने लिखा, “हमारे खिलाड़ी और स्टाफ सुरक्षित रूप से बेंगलुरु लौट आए हैं और अब अपने-अपने शहरों व देशों के लिए रवाना हो चुके हैं।” फ्रेंचाइजी द्वारा साझा की गई तस्वीर में विराट कोहली, जोश हेजलवुड और यश दयाल नजर आ रहे हैं।
इस बीच, RCB का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में शानदार रहा है। टीम ने अब तक 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम प्लेऑफ के करीब है, जिसे अंतिम-4 में पहुंचने के लिए केवल एक और जीत की जरूरत है।
आईपीएल स्थगन का फैसला धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द हुए मैच के अगले दिन लिया गया। जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के चलते बीसीसीआई को यह कदम उठाना पड़ा। इसके बाद टीमों को कड़ी सुरक्षा के साथ अपने गंतव्यों तक पहुंचाया गया।
RCB के विदेशी खिलाड़ी जैसे टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, और लुंगी एंगिडि भी टीम के साथ लौटे। फ्रेंचाइजी के बयान में उन्होंने बीसीसीआई, स्थानीय प्रशासन और पुलिस का विशेष रूप से आभार जताया।









Leave a Reply