- उमरान मलिक की फैमिली ने उन्हें जम्मू ना आने की सलाह दी
- भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते IPL 2025 एक सप्ताह के लिए सस्पेंड
- उमरान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर, फिर भी टीम के साथ हैदराबाद में मौजूद
- परिवार ने बताया कि लगातार फायरिंग के कारण घर लौटना सुरक्षित नहीं
- BCCI जल्द लेगा IPL 2025 के बचे हुए मैचों पर फैसला

उमरान मलिक को फैमिली ने दी चेतावनी: ‘यहां मत आना’, सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण लिया फैसला
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा विवाद का असर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) पर भी देखने को मिल रहा है। इस तनाव के चलते IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर उमरान मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
उमरान के परिवार ने उन्हें जम्मू लौटने से मना कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग के कारण परिवार ने यह फैसला लिया है। उमरान इस समय हैदराबाद में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ हैं।
हालांकि, वह चोट के कारण इस सीजन IPL से बाहर हो चुके हैं। बावजूद इसके वह ‘रिटर्न टू क्रिकेट’ प्रोग्राम के तहत टीम के साथ यात्रा कर रहे थे। IPL 2025 में अब तक वह एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। अपने करियर में अब तक उमरान ने 26 मैचों में 29 विकेट लिए हैं।
IPL 2025 में अभी तक कुल 58 मुकाबले हो चुके हैं और 12 लीग मैच बाकी हैं। इसके बाद प्लेऑफ चरण की शुरुआत होनी थी। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा है कि सभी संबंधित पार्टियों से बातचीत के बाद नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।









Leave a Reply