लखनऊ। भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद केंद्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं शामिल नहीं होंगे। उनकी ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
यह बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और किरण रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे। इसका उद्देश्य विपक्षी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी देना और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करना है।

सर्वदलीय बैठक में ये नेता होंगे शामिल:
कांग्रेस: मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी
शिवसेना (UBT): संजय राउत
टीएमसी: सुदीप बंदोपाध्याय
एनसीपी (SP गुट): सुप्रिया सुले
सपा: प्रो. रामगोपाल यादव
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने यह बड़ा कदम उठाया है। इससे पहले, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा था कि “हम सरकार के साथ हैं। आतंकवाद की जड़ को खत्म करना होगा, टहनियाँ खुद सूख जाएंगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सपा की तरफ से जो भी रचनात्मक सुझाव होंगे, वो सरकार को दिए जाएंगे।









Leave a Reply