हाइलाइट्स:
तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से हुईं बाहर: चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद
लखनऊ और कोलकाता पर मंडरा रहा प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा
अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए फाइनल क्वालिफाई नहीं कर पाई
टॉप 5 टीमों के बीच कांटे की टक्कर
बचे हुए मैचों में हो सकता है बड़ा उलटफेर
IPL 2025 का रोमांच अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है, लेकिन इस बार की लीग और भी ज्यादा अनिश्चितताओं से भरी नजर आ रही है। अब तक तीन बड़ी टीमें—चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद—प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी आगे की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है।

चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की विदाई
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का इस बार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम केवल दो मैच जीत पाई और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। इसके बाद राजस्थान और हैदराबाद ने तीन-तीन मुकाबले जीते, लेकिन उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की गुंजाइश अब खत्म हो चुकी है। हालांकि, ये टीमें अपने बाकी बचे मुकाबले खेलेंगी और बड़ी टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती हैं।
लखनऊ और कोलकाता पर संकट
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक जुटाए हैं। बचे हुए सभी तीन मुकाबले जीतकर भी वे केवल 16 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं, जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं माने जा रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति थोड़ी बेहतर है—11 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक। यदि KKR बाकी के सभी मैच जीतती है तो उसके 17 अंक हो सकते हैं, लेकिन ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा।
टॉप 5 टीमों में कांटे की टक्कर
फिलहाल ऐसा माना जा सकता है कि जो टॉप 5 टीमें अंक तालिका में हैं, उन्हीं में से चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। हालांकि T20 क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है और अभी कई मुकाबले बाकी हैं। खासकर जो टीमें अब रेस से बाहर हो चुकी हैं, वे आने वाले मैचों में किसी का भी खेल बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में आने वाले दिन IPL को और भी रोमांचक बना सकते हैं।









Leave a Reply