Highlights:
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में IPL में 35 गेंदों में शतक लगाकर मचाई सनसनी
ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने लगाया उम्र फर्जीवाड़े का आरोप
वैभव की कद-काठी और 90 मीटर छक्कों पर उठे सवाल
बीसीसीआई की जांच में दोषी पाए गए तो 2 साल का बैन लग सकता है
इससे पहले कई खिलाड़ी उम्र फर्जीवाड़े में हो चुके हैं बैन
IPL 2025 में 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ अब एक बड़ा विवाद भी सामने आया है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर सिंह ने वैभव पर उम्र फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।

वैभव ने 35 गेंदों में शतक लगाकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। उनकी उम्र 14 साल बताई जा रही है, लेकिन उनकी बॉडी स्ट्रक्चर और ताकतवर शॉट्स को देखकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा— “भाई आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे हैं।”
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोग विजेंदर का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग कह रहे हैं कि “उम्र नहीं, टैलेंट देखो।”
हालांकि बीसीसीआई के रिकॉर्ड्स में वैभव की उम्र सही पाई गई है और एज ग्रुप टूर्नामेंट्स में वे कभी फेल नहीं हुए हैं। लेकिन अगर भविष्य में जांच में वह दोषी पाए जाते हैं तो उनपर 2 साल का बैन लग सकता है।
बीसीसीआई ने पहले भी उम्र में धोखाधड़ी करने वाले कई खिलाड़ियों को बैन किया है— जिनमें अंकित बावने, नीतीश राणा, रसिक सलाम, मनजोत कालरा और प्रिंस यादव जैसे नाम शामिल हैं।









Leave a Reply