Highlights:
गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट की लैंडिंग पर अखिलेश यादव का बयान
रात-दिन लैंडिंग में कोई नई तकनीक नहीं, लाइट लगाओ और जहाज उतारो: अखिलेश
आगरा एक्सप्रेसवे पर फाइटर प्लेन लैंडिंग की शुरुआत सपा सरकार ने की थी
2027 में सपा सरकार बनने पर गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति का वादा
जाति जनगणना को लेकर बोले – यह बाबा साहब अंबेडकर का सपना है

➡️ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना (IAF) ने फाइटर जेट की लैंडिंग और टेक-ऑफ का अभ्यास किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “रात और दिन में फाइटर जेट लैंडिंग कोई नई तकनीक नहीं है। अगर लाइट लगा दी जाए, तो प्लेन आराम से रात में भी उतर सकते हैं। यह समाजवादी पार्टी का विजन था। हमने ही आगरा एक्सप्रेसवे पर पहली बार फाइटर प्लेन उतारे थे।”
उन्होंने कहा कि युद्ध या राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के तौर पर इस्तेमाल करने का यह विचार समाजवादी सरकार की देन है।
गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति का वादा
अखिलेश यादव ने वादा किया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर, लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मूर्ति में जो तलवार होगी, वह सोने की बनेगी और जरूरत पड़ने पर उसे अष्टधातु से बनाया जाएगा।
रामजी लाल सुमन को रोकने पर नाराजगी
रामजी लाल सुमन को रोके जाने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “अगर ऐसा ही है तो हमें भी हाउस अरेस्ट कर लो। अब कुछ नहीं बचा, बीजेपी सरकार जाने वाली है।”
जाति जनगणना पर समर्थन
जाति जनगणना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए समुदाय और देश की 90% आबादी इसके पक्ष में है। यह पहला कदम है जिससे देश के लोगों को उनका हक मिलेगा, जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना था।









Leave a Reply