Highlights Words:
पारस डिफेंस, शेयर बाजार, स्टॉक स्प्लिट, डिफेंस कंपनी, IPO
तीन दिन में 35% उछला पारस डिफेंस का शेयर, कंपनी करेगी पहली बार स्टॉक स्प्लिट
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बीते तीन दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को कंपनी का शेयर 6% से अधिक बढ़कर 1469 रुपये पर पहुंच गया। पिछले तीन कारोबारी दिनों में यह शेयर 35% से ज्यादा उछल चुका है। सोमवार को इसमें 9.5% और मंगलवार को 17% की तेजी रही।
कंपनी बुधवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने जा रही है, साथ ही यह अपने शेयरों के बंटवारे (Stock Split) का ऐलान भी कर सकती है।

पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट
पारस डिफेंस पहली बार अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड की बुधवार को बैठक है जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 100% से ज्यादा का उछाल आया है। 30 अप्रैल 2024 को यह शेयर 726 रुपये पर था जो अब 1469 रुपये तक पहुंच चुका है।
इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1592.75 रुपये और न्यूनतम स्तर 681.95 रुपये है।
IPO से अब तक शानदार प्रदर्शन
पारस डिफेंस का IPO 21 सितंबर 2021 को 175 रुपये प्रति शेयर के भाव से खुला था और इसे 304.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 1 अक्टूबर 2021 को यह BSE पर 475 रुपये पर लिस्ट हुआ था और उसी दिन 498.75 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले दो वर्षों में इस शेयर में 165% से अधिक की तेजी देखी गई है, जिससे निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है।
Leave a Reply