Highlights Words:
सिंधु जल संधि, बिलावल भुट्टो, दिल्ली सरकार, मनजिंदर सिंह सिरसा, पाकिस्तान
Content:
☀️नई दिल्ली,
सिंधु जल संधि को लेकर भारत सरकार के कड़े कदम के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने अपने गृह राज्य सिंध के सुक्कुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उग्र बयान दिया। बिलावल ने कहा, “सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी, या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून।”
बिलावल के इस बयान पर भारत से तीखी प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बिलावल की धमकी पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, “डूब जाओ उसमें।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेता पानी के लिए रोते हैं और खून बहाने की बात करते हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिए। सिरसा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की औकात नहीं है खून बहाने की।

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल बना हुआ है।
बिलावल भुट्टो ने अपने भाषण में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधु घाटी सभ्यता के वारिस होने का दावा करते हैं, जबकि मोहनजोदड़ो, जो इस सभ्यता का हिस्सा है, पाकिस्तान के लरकाना में स्थित है। उन्होंने कहा कि, “हम सच्चे संरक्षक हैं और हम अपने पानी और विरासत की रक्षा करेंगे।”
बिलावल ने पाकिस्तान के चारों प्रांतों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर पानी की रक्षा के लिए काम करें। उनका कहना था कि भारत सरकार पाकिस्तान के पानी पर नजरें गड़ाए हुए है और इस समय एकता की सबसे बड़ी जरूरत है।
Leave a Reply