Highlights:
पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान घोड़ेवाले सैयद आदिल हुसैन शाह ने दिखाई बहादुरी।
पर्यटक को बचाने के प्रयास में आतंकियों से भिड़ते हुए हुई आदिल की मौत।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने आदिल के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी।
वीडियो कॉल के जरिए शिंदे ने आदिल के परिवार से की बातचीत।
जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों से भी शिंदे ने की मुलाकात।

Content:
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 20 वर्षीय सैयद आदिल हुसैन शाह ने अदम्य साहस का परिचय दिया। घोड़े पर पर्यटकों को सैर कराते समय आतंकियों के हमले का सामना करते हुए आदिल ने एक आतंकी से राइफल छीनने की कोशिश की। इस कोशिश में उसे आतंकियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मानवता और बहादुरी का प्रतीक बने सैयद आदिल हुसैन शाह की शहादत पर पूरे देश में शोक और सम्मान का माहौल है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आदिल के परिवार के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। यह राशि शिवसेना कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्था ‘सरहद’ के माध्यम से आदिल के परिवार तक पहुंचाई गई।
वीडियो कॉल के जरिए एकनाथ शिंदे ने सैयद के परिजनों से संवाद साधा और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान स्थानीय विधायक सईद रफीक शाह भी मौजूद रहे।
22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में घूमने गए महाराष्ट्र के कई पर्यटक भी फंस गए थे, जिनकी सहायता के लिए एकनाथ शिंदे 23 अप्रैल की रात श्रीनगर पहुंचे और एयरपोर्ट कैंप में पर्यटकों से मुलाकात कर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की।









Leave a Reply