➡️ Article:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के खिलाफ उग्र बयानबाजी की है।
एक रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, “सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून, जो हमारी नदी को हमसे छीनना चाहते हैं।” भुट्टो ने सीधे तौर पर भारत को चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु के पानी को रोकने की कोशिश की, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे!

भुट्टो ने आरोप लगाया कि भारत, सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर रहा है, जबकि संधि में भारत ने स्वीकारा था कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है। उन्होंने कहा, “आज मोदी सरकार इस संधि को मानने से इनकार कर रही है, जिसे पाकिस्तान की जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय कभी स्वीकार नहीं करेगा।”
भारत पर आतंकवाद का आरोप लगाने का पलटवार करते हुए भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है। उन्होंने कहा, “भारत अपनी नाकामियों का दोष पाकिस्तान पर मढ़ रहा है। अगर भारत की आबादी बड़ी है, तो इसका यह मतलब नहीं कि वह अपनी मनमानी करेगा। पाकिस्तान की जनता बहादुर है और वह अपने हकों की रक्षा करना जानती है।”
Highlights:
बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी पर दावा ठोका
“या तो पानी बहेगा या खून” – भुट्टो का उग्र बयान
भारत पर संधि तोड़ने का आरोप
पाकिस्तान ने आतंकी हमले की निंदा की
“पाकिस्तान अपनी नदियों और हक की रक्षा करेगा”
Leave a Reply