Highlights:
IPL 2025 में ईशान किशन के आउट पर उठे सवाल
बिना अपील के खुद ही पवेलियन लौटे ईशान किशन
स्निको मीटर में नहीं दिखा कोई संपर्क, फिर भी आउट
सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के लगाए गए आरोप
आईपीएल 2025 में ईशान का खराब फॉर्म जारी

—
ब्यौरा:
हैदराबाद: आईपीएल 2025 में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में बल्लेबाज ईशान किशन अजीब तरीके से आउट हो गए। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले के दौरान तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर ने लेग साइड पर एक आसान गेंद डाली। गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई और अंपायर ने वाइड करार दिया।
लेकिन अचानक ईशान किशन खुद ही मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए। इस दौरान अंपायर ने अपना फैसला पलटते हुए उन्हें आउट करार दे दिया। हैरानी की बात ये रही कि ना तो गेंदबाज़ दीपक चाहर और ना ही कप्तान हार्दिक पंड्या को यकीन था कि ईशान आउट हुए हैं।
मैच के बाद जब रिप्ले देखा गया तो स्निको मीटर पर कोई भी संपर्क नजर नहीं आया। इसके बावजूद किशन खुद ही पवेलियन लौट गए, जिससे सोशल मीडिया पर भारी बवाल मच गया। कई फैंस ने इसे फिक्सिंग से जोड़ा और ईशान पर गंभीर आरोप लगाए।
ईशान किशन का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार शतक के बाद उन्होंने लगातार 7 पारियों में सिर्फ 33 रन बनाए हैं, जिससे उनका औसत 5.5 और स्ट्राइक रेट 86.84 पर आ गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी इस मैच में खराब रही और टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 24 रन पर चार विकेट गंवा दिए। यह पिछले 12 वर्षों में पहली बार था जब SRH ने अपने शुरुआती चार विकेट 20 रन से कम पर गंवाए।









Leave a Reply