Highlights Words:
शुभम द्विवेदी, आतंकी हमला, कश्मीर, पहलगाम, लश्कर-ए-तैयबा, सीमेंट कारोबारी, कानपुर
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की दर्दनाक मौत हो गई। शुभम की शादी दो महीने पहले ही फरवरी में हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर कश्मीर गए थे। मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे बैसारन घाटी में आतंकियों ने हमला कर दिया।

पत्नी ने बताया कि आतंकियों ने पहले शुभम का नाम पूछा, फिर सिर में गोली मार दी। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत बताई जा रही है, जिसमें शुभम भी शामिल हैं।
शुभम कानपुर जिले के सरसौल क्षेत्र के हाथीपुर गांव के मूल निवासी थे। उनके पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के बड़े कारोबारी हैं और फिलहाल पूरा परिवार श्यामनगर, कानपुर में रहता है।
परिवार वालों ने बताया कि शुभम 17 अप्रैल को पत्नी एशान्या के साथ कश्मीर घूमने गए थे। साथ में कुल 11 लोग टूर पर थे। वे 23 अप्रैल को लौटने वाले थे, लेकिन उससे एक दिन पहले यह दर्दनाक आतंकी हमला हुआ।
गांव और परिवार में मातम पसरा है। हाथीपुर में हर कोई शोक में डूबा है।









Leave a Reply