इंटरनेशनल डेस्क :
गाजा-इजरायल युद्ध (Gaza-Israel War):
हमास (Hamas) ने रविवार (6 अप्रैल) रात इजरायल (Israel) के शहरों अश्कलोन (Ashkelon) और अशदोद (Ashdod) पर एक बार फिर रॉकेट हमले किए। कई महीनों की शांति के बाद हुए इस हमले ने इलाके में फिर से तनाव बढ़ा दिया है।
हमास का बड़ा हमला, 10 रॉकेट दागे गए, जिनमें से 5 रॉकेट इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम (IDF) रोकने में सफल रहा। बाकी 5 रॉकेट इजरायल की सीमा में गिरे, जिससे नुकसान हुआ है। एक रॉकेट अश्कलोन शहर में गिरा, जिससे एक 30 वर्षीय व्यक्ति घायल हुआ। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इजरायल का करारा जवाब
इजरायल ने तुरंत पलटवार करते हुए गाजा के दीर अल-बलाह (Deir al-Balah) इलाके में ड्रोन से हमला किया। इजरायली सेना (IDF) ने हमले से पहले फिलिस्तीनी नागरिकों को इलाके से निकलने की चेतावनी दी थी। इस हमले में रॉकेट लॉन्चर ठिकानों को निशाना बनाया गया।
नेतन्याहू और रक्षा मंत्री में तात्कालिक बातचीत
इस हमले के वक्त इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अमेरिका यात्रा पर जा रहे थे। उन्होंने विमान से ही रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज को कॉल किया और हमास को सख्त जवाब देने के निर्देश दिए। इसके बाद कैट्ज ने बयान जारी कर कहा, “हर चोट का जवाब दिया जाएगा, हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।”
मुख्य बातें हाइलाइट में:
- हमास ने गाजा से इजरायल पर दागे 10 रॉकेट
- IDF ने 5 रॉकेट रोके, 5 इजरायल में गिरे
- अश्कलोन में एक नागरिक घायल
- नेतन्याहू ने अमेरिका यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री से की बातचीत
- इजरायली सेना ने गाजा में ड्रोन से पलटवार किया









Leave a Reply