
BETULHUB |
शेयर बाजार में ब्लैक मंडे का कहर, घरेलू और वैश्विक बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 3914 अंकों की भारी गिरावट के साथ 71449 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 1146 अंक टूटकर 21758 पर पहुंच गया।
सुबह 9:00 बजे की प्री-ओपनिंग में ही भारी गिरावट के संकेत मिलने लगे थे। सेंसेक्स 2708 अंक नीचे, और निफ्टी 1605 अंक टूटकर 21298 तक जा पहुंचा। अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 10% तक की गिरावट दर्ज की गई।
ग्लोबल मार्केट में हड़कंप
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ की वजह से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में सुनामी जैसी गिरावट आई। जापान का निक्केई 225 करीब 9% गिरा, जबकि जापानी बैंक शेयरों का इंडेक्स 17% तक टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 4.34%, और हांगकांग का हैंग सेंग फ्यूचर्स 22,772 तक गिर गया।
गिफ्ट निफ्टी में भी 1,000 अंक की गिरावट देखने को मिली, जिससे यह साफ हो गया कि सोमवार की सुबह बाजार के लिए काली साबित होगी।
ब्लैक मंडे 1987 की यादें ताजा
1987 में आए ब्लैक मंडे की तरह ही अब 2025 का ब्लैक मंडे 2.0 सामने आया है। उस समय डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज एक ही दिन में 22.6% गिरा था, जिससे वैश्विक बाजारों में मंदी फैल गई थी। अब 6 अप्रैल, 2025 को डॉऊ जोन्स फ्यूचर्स 1,405 अंक (3.7%) गिरा, और नैस्डैक-100 फ्यूचर्स 5.4% तक लुढ़क गया।
मार्केट कैप से 5 ट्रिलियन डॉलर का सफाया हो चुका है। अमेरिकी विश्लेषक जिम क्रैमर ने ब्लैक मंडे 2.0 की चेतावनी पहले ही दे दी थी, जो अब सच साबित होती दिख रही है।









Leave a Reply