बैतूल में आशा कार्यकर्ता महिला संगठन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को पत्र लिखकर आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की शिकायत की है। संगठन ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग जानबूझकर आशा कार्यकर्ताओं की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें सामाजिक अपमान और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है।

साइबर सेल में कार्रवाई की मांग
संगठन ने साइबर सेल से वीडियो बनाने और वायरल करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल और बैतूल जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी भेजी गई है।
Bareilly निवासी शाहीद अवरानिया पर आरोप

संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा ठाकरे और प्रदेश सचिव सीमा पटेल ने बताया कि यूपी के बरेली निवासी शाहीद अवरानिया ने डॉ. झटका नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।
वीडियो में की गई विवादित टिप्पणी
वीडियो में कहा गया—
“आजकल मोहल्लों में इतनी आशा दीदियां हो गई हैं। अगर किसी के घर बच्चा पैदा होने वाला होता है, तो ये कहां से खुशबू सूंघ जाती हैं। हर रोज मुझसे आधार कार्ड, वोटर आईडी मांगती हैं। मैं माने सिरफ एक बात मानता हूं—माने सब झूठ बोलने वाले हैं।”
संगठन ने साजिश करार दिया
संगठन ने इस वीडियो को आशा कार्यकर्ताओं की छवि खराब करने की साजिश बताया और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।









Leave a Reply