हरभजन सिंह-श्रीसंत थप्पड़कांड का वीडियो 18 साल बाद सामने, ललित मोदी ने किया शेयर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक इसके 18 सीजन खेले जा चुके हैं। आईपीएल के पहले ही सीजन में एक ऐसा विवाद हुआ था, जिसने क्रिकेट जगत को हिला दिया था। उस समय मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले में हरभजन सिंह ने पंजाब के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। यह घटना बाद में “स्लैपगेट” (Slapgate) कांड के नाम से मशहूर हुई।

करीब 18 साल बाद इस घटना का वीडियो सामने आया है। आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इस विवादित फुटेज को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो उस समय रिकॉर्ड हुआ था जब मैच खत्म हो चुका था और कैमरे बंद हो चुके थे, लेकिन उनका एक सुरक्षा कैमरा चालू था, जिसमें यह पूरा वाकया कैद हो गया।
हरभजन का पछतावा
हाल ही में हरभजन सिंह ने खुद स्वीकार किया कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा,
“अगर मुझे अपने जीवन से कोई एक पल हटाने का मौका मिले तो वह यही घटना होगी। मैंने 200 बार माफी मांगी, लेकिन सालों बाद भी मुझे इसका दर्द झेलना पड़ा।”
हरभजन ने बताया कि जब वह श्रीसंत की बेटी से मिले और उससे प्यार से बात करने की कोशिश की, तो उसने कहा,
“मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती, क्योंकि तुमने मेरे पापा को मारा था।”
इस बात ने हरभजन का दिल तोड़ दिया। उन्होंने कहा,
“उस पल मैं रो पड़ा था। मुझे लगा कि मेरी एक गलती ने कितने गहरे जख्म दिए हैं। आज भी मैं श्रीसंत और उनकी बेटी से माफी मांगता हूं।”
क्या है ‘स्लैपगेट कांड’?
- साल 2008 में मोहाली में खेले गए मैच के बाद यह घटना घटी थी।
- हरभजन ने मैदान पर श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।
- घटना के बाद श्रीसंत की आंखों में आंसू आ गए थे, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
- बीसीसीआई ने तत्काल हरभजन पर बैन लगाते हुए जुर्माना भी लगाया था।








Leave a Reply