आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी लौटी, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर में नरमी की खबरों ने बाजार को नई ऊर्जा दी। इसके चलते सेंसेक्स में करीब 3000 अंकों की तेजी रही। वहीं दूसरी ओर, सोने के दाम 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 96,550 रुपये पर आ गए।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह गिरावट पिछले 10 महीनों में सबसे बड़ी है। इससे पहले 23 जुलाई 2024 को सोना 3,350 रुपये टूटा था।

शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 99,950 और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी सस्ती हुई
चांदी की कीमतें भी शनिवार के 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट – कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने बताया कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति और भारत-पाक तनाव में राहत की वजह से निवेशकों ने सोने में मुनाफावसूली शुरू की।
क्यों गिरा सोना?
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष में संभावित विराम और भारत-पाक सीजफायर की खबरों से भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ है। इससे पहले वैश्विक अनिश्चितता की वजह से सोना ऊंचाई पर था, लेकिन अब निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प से दूरी बना ली है।
एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी की चांदी 2,295 रुपये यानी 2.37% गिरकर 94,434 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी हाजिर सोना 3% गिरकर 3,218.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.19% गिरकर 32.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।









Leave a Reply