भूल चूक माफ, बॉम्बे हाईकोर्ट, OTT रिलीज, PVR आईनॉक्स, मैडॉक फिल्म्स, थिएटर रिलीज, 60 करोड़ का मुकदमा
‘भूल चूक माफ’ की OTT रिलीज पर भी लगी रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
मुंबई। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की चर्चित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। थिएटर में रिलीज कैंसिल करने के बाद फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का जो फैसला मेकर्स ने लिया था, उस पर अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट के इस आदेश से फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म्स की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

PVR आईनॉक्स का 60 करोड़ का मुकदमा
भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन PVR आईनॉक्स ने मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। उनका आरोप है कि मेकर्स ने 6 मई को हुए थिएटर रिलीज एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है और बुरी नीयत से फिल्म को OTT पर रिलीज करने का फैसला किया।
‘सिक्योरिटी कंसर्न’ सिर्फ बहाना?
मैडॉक फिल्म्स ने 8 मई को बयान जारी कर बताया था कि वे भारत-पाक तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं के चलते फिल्म को थिएटर में न लाकर 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करेंगे। लेकिन PVR आईनॉक्स का दावा है कि असल वजह फिल्म की खराब एडवांस बुकिंग थी।
कोर्ट ने माना एग्रीमेंट का उल्लंघन
बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर अंतरिम रोक लगाते हुए कहा कि 8 हफ्तों की थिएट्रिकल विंडो पूरी होने तक फिल्म किसी भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हो सकती। कोर्ट ने माना कि थिएटर रिलीज से ठीक 24 घंटे पहले फैसला बदलना कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है।
अगली सुनवाई 16 जून को
इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 जून 2025 को होगी। तब तक फिल्म न तो थिएटर में और न ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकेगी।









Leave a Reply