- पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा था तनाव, भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’
- शनिवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान की पहल पर हुई डीजीएमओ स्तर की बातचीत
- आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में युद्धविराम लागू
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी जानकारी, विदेश मंत्री रुबियो ने की पुष्टि
- भारत ने साफ किया- सिंधु जल संधि स्थगित ही रहेगी, आतंक पर रुख नहीं बदलेगा
दोपहर 3:35 बजे आया कॉल और थमा भारत-पाक युद्ध का खतरा, ट्रंप ने बताया अमेरिका का रोल
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से बढ़ रहे तनाव में शनिवार को बड़ी राहत की खबर आई। दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति जताई है। यह सहमति उस समय बनी जब शनिवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया। इस बातचीत में तय हुआ कि शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयां रोक दी जाएंगी।

पिछले महीने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। जवाब में पाकिस्तान ने भी हवाई हमले की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। इसी के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका गहराने लगी थी।
ट्रंप का बड़ा दावा – अमेरिका ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सीजफायर की घोषणा ‘ट्रुथ सोशल’ पर की और दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता से यह युद्धविराम संभव हुआ है। उन्होंने कहा, “पूरी रात चली बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि पिछले दो दिनों में अमेरिकी नेतृत्व ने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से बात की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम शहबाज शरीफ और विदेश मंत्रियों के साथ संवाद शामिल था।
भारत की शर्तों पर सीजफायर, सिंधु जल संधि पर कोई ढील नहीं
भारत ने स्पष्ट किया कि यह समझौता भारत की शर्तों पर हुआ है। सिंधु जल संधि फिलहाल स्थगित रहेगी और आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का रुख पहले जैसा ही रहेगा। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे।









Leave a Reply