➡️Highlights (मुख्य बातें):
अबू आजमी ने कहा – आदिल ने टूरिस्ट को बचाने के लिए दी जान, पर कोई सराहना नहीं
कश्मीरियों ने हिंदू टूरिस्टों की मदद कर इस्लाम और इंसानियत का हक निभाया
कश्मीरी लड़कियों को पंजाब से और युवाओं को उत्तराखंड से निकाला जा रहा
मुंबई में मुस्लिम महिला से जबरन ‘जय श्रीराम’ कहलवाने की कोशिश
पृथ्वीराज चव्हाण के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पर सवाल का समर्थन किया
Operation Sindoor पर अबू आजमी का बड़ा बयान: ‘कश्मीर ने इस्लाम और इंसानियत का हक अदा किया’

समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान देते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के कदम का सभी समर्थन करते हैं। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, “हम सभी भारतीय फौज के लिए दुआ करते हैं और उन्हें सलाम करते हैं।”
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरह भारत में भी धर्म पूछकर अत्याचार हो रहा है। आजमी बोले, “अगर दुश्मन मुल्क पाकिस्तान ने धर्म पूछकर मारा, तो हमारे देश में भी धर्म पूछकर मारा जा रहा है।”
कश्मीरियों की इंसानियत की तारीफ
अबू आजमी ने बताया कि कैसे कश्मीरियों ने पर्यटकों की मदद की और अपने घर तक खोल दिए। “एक युवक आदिल ने पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी, लेकिन उसकी कोई सराहना नहीं हो रही,” उन्होंने कहा। आजमी ने बताया कि कश्मीरियों ने खाना खिलाया, शरण दी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में निशाना बनाया जा रहा है।
मुसलमानों के खिलाफ अन्याय का आरोप
अबू आजमी ने कहा कि देश के मुसलमानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि “देश में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए।”
उन्होंने राफेल सौदे और एयरफोर्स के आधुनिकीकरण में मुस्लिम अधिकारियों के योगदान की भी याद दिलाई, खासतौर पर एयर मार्शल बिलाल अहमद का।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पर भी सवाल
अबू आजमी ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सिंदूर’ एक भावनात्मक शब्द है और सरकार ने इसे नाम देकर भावनात्मक लाभ लेने की कोशिश की है।









Leave a Reply