➡️Highlights (मुख्य बिंदु):
वक्फ कानून, तीन तलाक और महिला आरक्षण जैसे बड़े रिफॉर्म्स पर बोले पीएम मोदी
कहा: भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा
India-UK फ्री ट्रेड डील को बताया ऐतिहासिक अवसर
GEP यानी Gross Empowerment of People को बताया अगला कदम
आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया को बताया विकास का इंजन
☀️नई दिल्ली
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ABP Network की India@2047 समिट में देश की 2047 तक विकसित भारत की यात्रा को लेकर सरकार की प्राथमिकताएं और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वक्फ कानून, ट्रिपल तलाक, OROP, पानी, डिजिटल इंडिया और बैंकिंग सेक्टर जैसे कई अहम विषयों पर अपनी बात रखी।
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक देश में ऐसी धाराएं चलीं, जिनका देश को भारी नुकसान हुआ। पहले फैसले वोट और वैश्विक प्रतिक्रिया देखकर लिए जाते थे, जिससे जरूरी सुधार लटके रहते थे। लेकिन अब, ‘देश प्रथम’ की भावना से फैसले लिए जा रहे हैं।

वक्फ और ट्रिपल तलाक पर बड़ा बयान
पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक पर कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया गया। वक्फ कानून में बदलाव करके पसमांदा मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा की गई। यह कदम समावेशी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं।
India-UK फ्री ट्रेड डील और GEP का जिक्र
उन्होंने भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को लेकर कहा कि यह दोनों देशों की आर्थिक शक्ति को बढ़ावा देगा। साथ ही GEP (Gross Empowerment of People) को नया विजन बताया, जिसमें लोगों की गरिमा और अवसरों को केंद्र में रखा गया है।
पानी अब भारत के हक में
सिंधु जल संधि को लेकर जारी तनाव के बीच पीएम ने कहा, “भारत का हक का पानी अब भारत के ही काम आएगा।” उन्होंने बताया कि नदी जोड़ो योजना से देश के कई हिस्सों में जल संकट को दूर किया जा रहा है।
बैंकिंग से लेकर डिजिटल इंडिया तक
मोदी ने कहा कि 2014 से पहले बैंकिंग सेक्टर संकट में था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड मुनाफा कमा रहा है। डिजिटल इंडिया ने देश में आसान और पारदर्शी प्रशासन को नई ऊंचाई दी है। अब सेल्फ अटेस्टेशन से काम होता है, बुजुर्गों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जीवित प्रमाणपत्र मिल रहा है।
आत्मनिर्भर भारत और रक्षा निर्यात
पीएम ने बताया कि आज भारत के डिफेंस प्रोडक्ट्स 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। भारत अब केवल एक मार्केट नहीं, बल्कि एक मेकर बन चुका है। INS विक्रांत और INS सूरत जैसे युद्धपोत भारत की तकनीकी क्षमता का प्रमाण हैं।









Leave a Reply