भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें कुख्यात आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल मारा गया। यह वही आतंकी है जिसे एनआईए लंबे समय से तलाश रही थी और जो घाटी में युवाओं का माइंडवाश कर उन्हें आतंक की राह पर धकेल रहा था।
➡️मुख्य बिंदु:
भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल ढेर
एलओसी के पास कोटली लश्कर कैंप में छुपा था आतंकी, 50 के करीब आतंकी मौजूद थे
सेना ने 9 इलाकों में 21 आतंकियों के ठिकानों को बनाया निशाना
ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर जैसे बड़े आतंकी गढ़ों पर मिसाइल हमला

पहलगाम हमले का जवाब था यह एयरस्ट्राइक, जो भारत-पाक तनाव का बड़ा पड़ाव बना
भारतीय सेना ने यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की। इस एयरस्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। हमला रात 1:05 पर शुरू हुआ और डेढ़ बजे तक चला। कारी मोहम्मद इकबाल को राजौरी के सामने 15 किलोमीटर दूर लश्कर कैंप में ढेर किया गया, जहां वो अपने साथियों के साथ छुपा बैठा था।
कारी मोहम्मद युवाओं को बरगला कर आतंकी गतिविधियों में शामिल करता था और हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए हमलों में मुख्य भूमिका निभा रहा था।









Leave a Reply