Highlights:
भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला
ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना, थलसेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई
25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने किए गए तबाह
आम नागरिकों को नुकसान न हो, इसका रखा गया विशेष ध्यान
मुंबई 26/11 हमले की साजिश वाले मरकज तैयबा कैंप पर भी कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। सेना की इस जबरदस्त कार्रवाई की प्रेस ब्रीफिंग कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की।

भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की इस संयुक्त सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। यह ऑपरेशन रात 1:05 बजे शुरू होकर महज 25 मिनट में समाप्त हुआ। ब्रीफिंग में बताया गया कि इस अभियान में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, और किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग सेंटर, लॉन्च पैड्स, और रिक्रूटमेंट सेंटर को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत की जाती है तो उसका जवाब इसी तरह दिया जाएगा।
इस ऑपरेशन में जो ठिकाने तबाह किए गए उनमें शामिल हैं:
सवायनाला कैंप (मुजफ्फराबाद) – लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर
सईदना बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का स्टेजिंग एरिया
गुलपुर कैंप (कोटली) – लश्कर का ऑपरेटिंग बेस
बरनाला कैंप (भिमबर) – IED और हथियार ट्रेनिंग सेंटर
अब्बास कैंप (कोटली) – आत्मघाती हमलावरों की ट्रेनिंग
सरजल कैंप (सियालकोट) – अंतरराष्ट्रीय सीमा से 6 किमी दूर
मेहमूना जोया कैंप – हिज्बुल का बड़ा बेस
मरकज तैयबा कैंप (मुरीदके) – 26/11 साजिश का केंद्र
मरकज सुभानअल्लाह कैंप – जैश का हेडक्वार्टर
कर्नल कुरैशी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सेना के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, और न ही किसी नागरिक क्षति की कोई रिपोर्ट सामने आई है।









Leave a Reply