Highlights Word:
इल्तिजा मुफ्ती, पीएम मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध, जम्मू-कश्मीर, युद्ध का असर
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस में दिए गए उनके बयान की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि जब भी युद्ध की आशंका होती है, तो सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।

इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “हमेशा युद्ध का खामियाजा जम्मू-कश्मीर के लोग ही उठाते हैं। युद्ध कभी भी किसी मसले का हल नहीं होता। पिछले साल पीएम मोदी ने रूस में कहा था कि युद्ध का युग खत्म हो चुका है। अब समय है कि उस बात को याद किया जाए और उस पर अमल किया जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि “हम नहीं चाहते कि कश्मीर एक बार फिर युद्ध के हालातों में झोंका जाए। हमें शांति चाहिए, समाधान चाहिए, न कि हिंसा और तबाही।”
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस में दिए गए भाषण में कहा था कि “युद्ध का समय नहीं है, युद्ध के मैदान में कोई समाधान नहीं निकलता। चर्चा और संवाद ही रास्ता है।” इल्तिजा ने उन्हीं शब्दों की ओर ध्यान दिलाते हुए वर्तमान परिस्थितियों में शांति की अपील की।
इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हालात पर बयान देते हुए कहा कि “गिरफ्तारी का मतलब सजा नहीं होना चाहिए। कुलगाम की घटना निंदनीय है, लेकिन निर्दोषों पर असर नहीं पड़ना चाहिए।” उन्होंने पहलगाम हमले की जांच की प्रक्रिया में न्याय सुनिश्चित करने की अपील की।









Leave a Reply