पूर्व पाकिस्तानी मेजर का दावा: पहलगाम आतंकी हमले के पीछे था जनरल आसिम मुनीर का हाथ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि इस हमले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर हैं।
एबीपी न्यूज को दिए सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मेजर (रिटायर्ड) आदिल राजा ने कहा कि आसिम मुनीर की ख्वाहिश है कि वे पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जिया-उल-हक की तरह सत्ता में मजबूत पकड़ बनाएं, और इसीलिए उन्होंने यह हमला करवा कर अपनी साख को बढ़ाने की कोशिश की।

राजा ने बताया कि यह हमला बैसरन घाटी, पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले की जानकारी मुनीर ने चीन और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पहले ही दे दी थी।
आतंकी संगठनों को फिर से सक्रिय कर रही है पाक सेना
आदिल राजा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना एक बार फिर आतंकी संगठनों को जिंदा करने में लगी हुई है, ताकि भारत में बड़े हमले कराए जा सकें।
PTI से संबंधों पर क्या बोले आदिल राजा?
जब आदिल राजा से पूछा गया कि क्या उनका संबंध इमरान खान की पार्टी PTI से है, तो उन्होंने कहा, “जब मैं KPK की बात करता हूं, तो मुझे पाक सेना का एजेंट बताया जाता है और जब मैं सेना के खिलाफ बोलता हूं, तो मेरा नाम PTI से जोड़ा जाता है। मैं बस सच बोलता हूं, और वह भी सबूतों के साथ।”
हाइलाइट्स (Highlights):
पूर्व पाक मेजर आदिल राजा का बड़ा दावा – हमला जनरल आसिम मुनीर के आदेश पर हुआ
जिया-उल-हक बनने की चाह में हमला करवाने का आरोप
हमले से पहले नवाज शरीफ और चीन को दी गई थी जानकारी
पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत, कई घायल
पाक सेना आतंकी संगठनों को फिर से सक्रिय कर रही है









Leave a Reply