Highlights Words:
NIA, पहलगाम आतंकी हमला, मुश्ताक अहमद जरगर, कंधार हाइजैक, आतंकी नेटवर्क
ब्यौरा :
पहलगाम आतंकी हमले में NIA का बड़ा खुलासा, 26 साल पुराना कनेक्शन आया सामने
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक, यह हमला कंधार हाइजैक केस से जुड़े एक आतंकी से जुड़ा हुआ है।
NIA की जांच में सामने आया है कि इस हमले में मुश्ताक अहमद जरगर, जो कि 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक में रिहा किए गए आतंकियों में शामिल था, उसका सीधा कनेक्शन है। जरगर के समर्थकों ने इस आतंकी हमले में ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) की मदद की और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया।
कौन है मुश्ताक अहमद जरगर?
मुश्ताक अहमद जरगर अल उमर मुजाहिदीन का सरगना है और वर्तमान में पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। 2023 में NIA ने श्रीनगर स्थित उसके घर को अटैच किया था। उसकी पकड़ श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में मजबूत मानी जाती है।

कंधार हाइजैक केस क्या था?
24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रही फ्लाइट IC-814 को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। विमान में 176 यात्री और 15 क्रू सदस्य सवार थे। हाइजैकर्स ने भारत सरकार पर दबाव बनाकर मसूद अजहर, उमर शेख और मुश्ताक जरगर को रिहा करवाया था।
पहलगाम अटैक की स्थिति और जांच
इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इसके बाद NIA और लोकल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा OGWs के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है और 90 से ज्यादा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सरकारी एजेंसियां अब कश्मीर घाटी में आतंकी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने में जुटी हैं और जरगर की भूमिका की गहराई से जांच कर रही हैं।









Leave a Reply