Highlights (Bold Words):
शिक्षिका निलंबित, विवादित पोस्ट, सोशल मीडिया विवाद, सांप्रदायिक टिप्पणी, सरकारी सेवक आचरण नियमावली
➡️सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की एक शिक्षिका जेबा अफरोज को सोशल मीडिया पर विवादित और सांप्रदायिक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “मुसलमान वफादार और संघी हमेशा गद्दार रहे हैं”, जिसके बाद मामला गरमा गया।
पोस्ट के वायरल होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मुकुल आनंद पाण्डेय ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

BSA द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जेबा अफरोज की टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 और शिक्षक की गरिमा के सर्वथा विपरीत है। वे प्राथमिक विद्यालय मालोघाट, ब्लॉक चोपन में तैनात थीं।
निलंबन के साथ ही उन्हें प्राथमिक विद्यालय रानीताली बैरियर से सम्बद्ध किया गया है और खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को मामले की जांच सौंपी गई है।
शिक्षिका के फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आगरा में हुए एक केस पर भी लिखा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि “कानून ने आतंकी संगठन को क्लीन चिट दे दी है” और “26 मुसलमानों की हत्या की बात करने वाले को हीरो बनाया जा रहा है।”
प्रशासन ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपने का निर्देश जारी किया गया है।
Leave a Reply