पाकिस्तानी महिला से निकाह करने पर बर्खास्त किए गए सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की अपील की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया और विभाग को समय रहते सूचित किया, फिर भी उनके साथ अन्याय हुआ है।
मुनीर अहमद का आरोप है कि उन्हें बिना उचित प्रक्रिया के नौकरी से निकाला गया। अहमद ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से 2024 में निकाह किया, लेकिन इस बारे में वह 2022 से ही विभाग को जानकारी देते आ रहे थे।

➡️मुख्य बातें (Highlights):
मुनीर अहमद ने कहा कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया और दस्तावेज भी लगाए।
निकाह के बाद पत्नी का वीजा खत्म होने की जानकारी भी अधिकारियों को दी गई थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रांसफर में न तो समय मिला, न टिकट, और न ही उचित जॉइनिंग पीरियड।
अहमद का दावा है कि उन्होंने शादी, वीजा और लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन की जानकारी भी दी थी।
जवान ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की मांग की है।
मुनीर अहमद का बयान:
“मैंने कुछ भी नहीं छुपाया। मैंने अपने ट्रांसफर की जानकारी भी डीजी को दी थी, जिसकी प्रक्रिया अब भी चल रही है। मुझे बताइए कि इसमें गैरकानूनी क्या है?”
Leave a Reply