Highlights:
लखनऊ में सपा मुख्यालय पर चौहान समाज का प्रतिनिधि सम्मेलन
चौहान समाज ने अखिलेश यादव को फिर से सीएम बनाने का लिया संकल्प
महंगाई, बेरोजगारी, महिला असुरक्षा पर बीजेपी सरकार को घेरा
पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समाज की एकता से मिशन-27 की तैयारी
महेंद्र चौहान बोले – केवल समाजवादी पार्टी ही दे सकती है सम्मान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में मिशन-27 की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच चौहान समाज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित इस प्रतिनिधि सम्मेलन में चौहान समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र चौहान की अगुवाई में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में हुआ। इस दौरान चौहान समाज ने एकजुट होकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास जताया और नारा दिया – “अखिलेश यादव के सम्मान में, चौहान समाज मैदान में।”
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा, “2027 का चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का चुनाव है। बीजेपी षड्यंत्र की राजनीति करती है, लेकिन अब पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की ताकत से बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाएगा।”
उन्होंने मौजूदा सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिला असुरक्षा जैसे मुद्दों पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा, “अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा, युवा बेरोजगार हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।”
महेंद्र चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार में चौहान समाज की लगातार उपेक्षा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि “हमारे समाज के लोगों की हत्याएं हुईं और हमें न्याय नहीं मिला। केवल समाजवादी पार्टी ही हमारे समाज को सम्मान दे सकती है।”
गौरतलब है कि चौहान समाज OBC वर्ग में आता है और यूपी के कई जिलों में इनकी अच्छी खासी जनसंख्या है। ऐसे में सपा की यह रणनीति आगामी चुनाव में ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।









Leave a Reply