➡️Highlights:
1 मई को रिलीज हुईं तीन बड़ी फिल्में: ‘रेड 2’, ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’
अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने दिखाई बॉक्स ऑफिस पर दमदार पकड़
नानी की ‘हिट 3’ और सूर्या की ‘रेट्रो’ रही पीछे
चार दिनों में ‘रेड 2’ ने की लगभग 50 करोड़ की कमाई
साउथ फिल्मों का गिरता ट्रेंड, ‘रेट्रो’ का कलेक्शन हुआ बेहद कम
☀️फुल रिपोर्ट:
1 मई को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं – अजय देवगन की ‘रेड 2’, नानी की ‘हिट 3’ और सूर्या की ‘रेट्रो’। इन तीनों फिल्मों को लेकर फैंस में काफी उत्साह था और शुरुआती दिनों में टिकट खिड़कियों पर अच्छी हलचल देखने को मिली। हालांकि, चार दिनों के बाद अब तस्वीर साफ होती दिख रही है कि बॉक्स ऑफिस की रेस में बाज़ी किसके हाथ लगी है।

‘रेड 2’ का तूफानी कलेक्शन
अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार जोड़ी वाली ‘रेड 2’, 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने
पहले दिन शानदार ओपनिंग के बाद
दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये
तीसरे दिन 18 करोड़ रुपये
और चौथे दिन तक 49.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
आंकड़े बताते हैं कि ‘रेड 2’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे है।
‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ पीछे छूटे
नानी की ‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने
पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई कर अच्छी शुरुआत की,
लेकिन बाद के दिनों में फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ी।
कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 41.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
वहीं, सूर्या की ‘रेट्रो’
पहले दिन 19.25 करोड़,
लेकिन चौथे दिन तक गिरते आंकड़ों के साथ
कुल कमाई 34.96 करोड़ रुपये तक ही सिमट गई है।
निष्कर्ष:
चार दिन के कलेक्शन को देखें तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ इस मुकाबले में सबसे आगे निकल चुकी है। जहां ‘हिट 3’ ने शुरुआत में रफ्तार पकड़ी, वहीं ‘रेट्रो’ की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ गई।









Leave a Reply