भारत को रूस से मिला नया सुरक्षा कवच, अब पाक के हमले होंगे नाकाम
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती सीमा पर तना-तनी के बीच भारत ने एक बड़ा सैन्य कदम उठाया है। भारतीय सेना को रूस से इग्ला-एस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की पहली खेप मिल चुकी है। यह वही आधुनिक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) है, जिसे सैनिक अपने कंधों पर रखकर दुश्मन के लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन को हवा में ही मार गिरा सकते हैं।
क्या है इग्ला-एस मिसाइल सिस्टम?
यह एक इन्फ्रा रेड सेंसर आधारित पोर्टेबल मिसाइल सिस्टम है जो 6 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी हवाई खतरे को नष्ट करने में सक्षम है। इसकी डिलीवरी कुछ हफ्ते पहले ही भारतीय सेना को मिली है। इस सिस्टम की कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये है!

यूरोपीय विकल्पों को छोड़ा, रूस से की डील
भारतीय वायु सेना को कई यूरोपीय देशों से विकल्प मिले थे, लेकिन सेना ने रूसी इग्ला-एस को उसकी विश्वसनीयता और तकनीकी क्षमता के चलते चुना।
सेना का सैन्य भंडार हो रहा मजबूत
सीमा पर लगातार तनाव के बीच भारतीय सेना ने फास्ट-ट्रैक खरीद प्रक्रिया के तहत 48 लॉन्चर और 90 VSHORADS (IR) मिसाइलों की खरीद के लिए नया टेंडर जारी कर दिया है।
आने वाले समय में और एडवांस सिस्टम
सेना भविष्य में लेजर बीम-राइडिंग VSHORADS के एडवांस वर्जन की खरीदारी पर भी विचार कर रही है। इग्ला-एस दरअसल 1990 के दशक की इग्ला मिसाइलों का अपग्रेडेड वर्जन है।
अब भारत के पास क्या ताकत है?
पाक की ओर से आने वाले लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल अब 6 KM दूर से ही गिराए जा सकेंगे
सेना को तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता
फील्ड यूनिट्स को तैनाती के लिए दी गई पहली खेप
रूस से मिला यह सिस्टम एस-400 डिफेंस सिस्टम के बाद एक और अहम सुरक्षा कवच









Leave a Reply