☀️ लखनऊ:
नीट 2025 परीक्षा के दौरान यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती नजर आई। केकेसी कॉलेज और लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर 2 के पास परीक्षार्थियों की भारी भीड़ के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।
लखनऊ में इस बार NEET के 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 35 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनके साथ पहुंचे अभिभावकों को मिलाकर यह संख्या 70 हजार तक पहुंच गई, जिससे शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कछुआ चाल हो गई।

चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित केकेसी और अन्य स्कूलों में परीक्षा केंद्र होने के चलते दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक दबाव बढ़ने लगा। पौने एक बजे तक यहां जाम की स्थिति बन चुकी थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर 2 पर भी हनुमान सेतु से आईटी कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहन रेंगते नजर आए। रविवार होने के बावजूद जाम की गंभीरता को ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मेहनत से काबू में लाना पड़ा।
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि हमारे इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अनुसार केकेसी और लखनऊ विवि रोड पर भारी दबाव देखा गया है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के पास भी ट्रैफिक टीम तैनात है।
Highlights (मुख्य बिंदु):
लखनऊ में NEET के लिए बनाए गए 73 परीक्षा केंद्र
35 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी, लगभग 70 हजार लोगों की मौजूदगी
केकेसी और लखनऊ विवि रोड पर ट्रैफिक जाम
चारबाग स्टेशन के पास दोपहर 12 बजे से दबाव
ट्रैफिक पुलिस की टीम हर प्रमुख चौराहे पर सक्रिय









Leave a Reply