Highlights Words:
सना मकबूल, बॉडी शेमिंग, बिग बॉस ओटीटी 3, इंस्टाग्राम वीडियो, टीवी एक्ट्रेस
सना मकबूल ने बॉडी शेमिंग करने वालों को दिया करारा जवाब – बोलीं “मेरी बॉडी, मेरी मर्जी”
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बॉडी शेमिंग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह जैसी भी दिखें – मोटी, पतली या सूखी – ये उनका निजी फैसला है और किसी को इसमें दखल देने का हक नहीं है।

सना ने अपने वीडियो में कहा,
“हे गाइज, आप में से कई लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं मोटी दिख रही हूं। गाल भर गए हैं। सच बताऊं तो पहले ना इस बात का फर्क पड़ता था लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता है।”
उन्होंने आगे कहा,
“मेरी बॉडी है। मैं मोटी लगूं, पतली लगूं, सूखी लगूं, कांडी लगूं, गुब्बारे जैसी लगूं – ये मेरी मर्जी है। मुझे लगता है मैं खूबसूरत हूं और मैं हूं भी।”
सना मकबूल ने यह भी बताया कि लोगों को किसी के बारे में सवाल उठाने से पहले यह समझना चाहिए कि शायद वो किसी हेल्थ इश्यू या पर्सनल स्ट्रगल से गुजर रहा हो।
सना मकबूल का करियर:
सना ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से की थी। इसके बाद वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आईं। हाल ही में वह बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनीं, जिसे अभिनेता अनिल कपूर ने होस्ट किया था।









Leave a Reply