Highlights:
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की भावुक अपील
मुस्लिमों और कश्मीरियों को निशाना न बनाने की गुज़ारिश
दोषियों को सख्त सजा की मांग
विनय की जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
देशभक्ति के रास्ते पर चलने का हिमांशी का संकल्प

“शांति और इंसाफ दोनों चाहिए”: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की भावुक अपील
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की जयंती के मौके पर गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिमांशी ने कहा कि कश्मीरियों और मुस्लिमों को टारगेट करना गलत है, हमें नफरत नहीं बल्कि इंसाफ चाहिए।
हिमांशी ने कहा, “हम शांति चाहते हैं, लेकिन जो लोग इस हमले में शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” इस अवसर पर विनय की याद में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया।
गौरतलब है कि विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी, और 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन था। इसके बाद वे हनीमून के लिए पहलगाम गए थे, जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में कुल 26 लोग मारे गए थे, और धर्म पूछकर लोगों की हत्या की गई।
ब्लड डोनेशन कैंप में विनय की बहन सृष्टि नरवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद है कि किसी और की जान बचाई जा सके, क्योंकि हमने अपनों को खोने का दर्द झेला है।”
हिमांशी ने भावुक होते हुए कहा, “मैं अपने पति की तरह देश की सेवा करना चाहती हूं। आज हम यहां शोक नहीं बल्कि उनकी देशभक्ति और जज़्बे का सम्मान करने आए हैं।”
Leave a Reply