Highlights (Bold Words):
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर फैंस से की बातचीत
बीजेपी से जुड़ने की अफवाहों पर जताई नाराज़गी
नास्तिक पति के बावजूद बच्चों को हिंदू धर्म सिखा रही हैं
भारत की संस्कृति और विरासत से जोड़ने की कोशिश
फैन को दी प्यार और शुभकामनाएं
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों का जवाब देती नजर आईं। एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि क्या वह भविष्य में बीजेपी से जुड़ने वाली हैं, तो प्रीति ने नाराज़गी जताई और इस सवाल को “मानसिक झटका” बताते हुए अपनी बात साफ की।

उन्होंने कहा, “मंदिर जाने या कुंभ मेले में शामिल होने का मतलब ये नहीं कि मैं राजनीति में आने वाली हूं।” प्रीति ने दोहराया कि वह एक भारतीय हैं और उन्हें अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व है। विदेश में रहने के बावजूद, उन्होंने भारत से अपने जुड़ाव को और मजबूत महसूस किया है।
जब यूजर ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए माफी मांगी, तो प्रीति ने भी सौम्यता से जवाब देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने आगे कहा, “मैं मां बन चुकी हूं और चाहती हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों से जुड़े रहें। मेरे पति नास्तिक हैं, इसलिए मैं बच्चों को हिंदू धर्म के बारे में सिखाने की कोशिश करती हूं।”
प्रीति ने यह भी जताया कि वह जब अपने बच्चों को उनके धर्म और संस्कृति के बारे में सिखाने की बात करती हैं, तो आलोचना का सामना करना पड़ता है, जो थकाऊ और पीड़ादायक होता है। बावजूद इसके, उन्होंने बातचीत का अंत प्यार और शुभकामनाएं देते हुए किया।
बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिका के जीन गुडएनफ से शादी की थी और अब वह सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों की मां हैं।









Leave a Reply