Highlights:
पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को खत्म करने का लिया फैसला।
बिलावल भुट्टो ने उकसाऊ बयान दिया- “सिंधु नदी या हमारा पानी या उनका खून बहेगा”।
शशि थरूर का पलटवार- “अगर खून बहेगा तो उनका ज्यादा बहेगा”।
पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता को बताया सबसे बड़ी ताकत।
कश्मीर में शांति लौटने से बौखलाए आतंकी और उनके सरपरस्त।
तिरुवनंतपुरम।
पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को खत्म करने के फैसले ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि “सिंधु नदी हमारा दरिया है, इसमें या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून।” उनके इस बयान की दुनियाभर में तीखी आलोचना हुई।

बिलावल के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने करारा पलटवार करते हुए कहा, “यह सिर्फ भड़काऊ बयानबाजी है। पाकिस्तान को समझना चाहिए कि वे भारतीयों को बिना किसी जवाब के निशाना नहीं बना सकते। अगर वे कुछ करेंगे तो उन्हें तैयार रहना होगा। अगर खून बहेगा, तो यह हमारी तुलना में उनकी तरफ ज्यादा बहेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले ने पूरे देश का खून खौला दिया है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकता को सबसे बड़ी ताकत बताया और आश्वस्त किया कि पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के पीछे छिपे कायरों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर में लौट रही शांति, शिक्षा में बढ़ती रौनक, निर्माण कार्यों की गति और युवाओं के लिए पैदा हो रहे नए अवसरों से दुश्मनों को तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी नहीं चाहते कि कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़े, इसलिए वे ऐसी साजिशें रच रहे हैं।









Leave a Reply