Highlights Words:
IPL 2025, SRH vs MI, ईशान किशन, मैच फिक्सिंग, फैंस का गुस्सा
News:
IPL 2025 Controversy: SRH vs MI मैच में ईशान किशन के ‘वॉक’ पर उठे सवाल, फैंस बोले- फिक्स है IPL?
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन SRH बनाम MI मुकाबले ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद फैंस इस मैच पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं, और इसके केंद्र में हैं ईशान किशन।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। जब ईशान किशन बैटिंग कर रहे थे, तो दीपर चाहर की एक गेंद लेग साइड में काफी बाहर गई। न गेंदबाज ने अपील की, न ही विकेटकीपर ने। फिर भी ईशान किशन बिना किसी अपील के खुद ही पवेलियन लौट गए। अंपायर भी इस पर कंफ्यूज नज़र आए।
टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने ना तो बल्ला छुआ, ना ग्लव्स, ना ही पैड। वो पूरी तरह वाइड बॉल थी। फिर ईशान किशन का यूं ‘वॉक’ करना लोगों को हज़म नहीं हुआ।
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे। उन्होंने इस घटना को फिक्सिंग करार दिया। कई यूजर्स ने तो पूरे आईपीएल को फिक्स बताया। इससे पहले राजस्थान बनाम लखनऊ मैच पर भी ऐसे आरोप लगे थे।
हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिकेट में कभी-कभी खिलाड़ी भ्रमित होकर खुद वॉक कर जाते हैं। सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज भी ऐसा कर चुके हैं।
फिलहाल इस मामले में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है, लेकिन ईशान किशन की हरकत ने आईपीएल की विश्वसनीयता पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।









Leave a Reply