Highlights Words:
भारत, पाकिस्तान, आतंकी हमला, पहलगाम, लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएफ, सिंधु जल संधि, अब्दुल बासित, शेरी रहमान, बालाकोट एयरस्ट्राइक

भारत के कड़े ऐक्शन से दहला पाकिस्तान, बोले- अगले 10 दिन में कुछ भी हो सकता है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में गहरी चिंता और खौफ का माहौल है। हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या और 17 अन्य के घायल होने के बाद भारत की ओर से कड़े फैसलों की आशंका ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले लोगों से धर्म और कलमा पढ़ने की मांग की और जो लोग ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें नजदीक से गोली मार दी गई।
भारत ने इस हमले के बाद तगड़ा जवाब देने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, सिंधु जल संधि पर रोक समेत पांच बड़े कदम उठाए गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आशंका जताई है कि अगले 10 दिनों में भारत की ओर से कोई बड़ा एक्शन हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया इस बार काफी सख्त हो सकती है।
वहीं, पाक सांसद शेरी रहमान ने यूएनएससी जाने की मांग की और चीन जैसे देशों से समर्थन लेने की बात कही। पाकिस्तान के सेना विशेषज्ञों में भी खलबली मच गई है। रिटायर्ड ब्रिगेडियर अहमद सईद मिन्हास ने हमले की जगह को लेकर सवाल उठाते हुए भारतीय मीडिया को ही दोषी ठहरा दिया, जबकि ब्रिगेडियर राशिद वली को बालाकोट एयरस्ट्राइक की याद आ गई।
Leave a Reply