Highlights:
UPSC CSE Final Result 2024 घोषित
शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉप 5 में हर्षिता गोयल भी
IAS के लिए 180 पद, IPS के लिए 150 पद
IFS सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं में भी भर्तियां
ऐसे करें एक क्लिक में रिजल्ट चेक
UPSC CSE Final Result 2024 का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एक क्लिक में देख सकते हैं।
टॉप 5 में कौन-कौन
इस बार टॉप 5 में शामिल हुए हैं:
1. शक्ति दुबे
2. हर्षिता गोयल
3. डोंगरे अर्चित पराग
4. शाह मार्गी चिराग
5. आकाश गर्ग

IAS, IPS, IFS में कितने पद?
IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) – कुल 180 पद
73 अनारक्षित, 24 SC, 13 ST, 52 OBC, 18 EWS
IPS (भारतीय पुलिस सेवा) – 150 पद
60 अनारक्षित, 23 SC, 10 ST, 42 OBC, 15 EWS
IFS (भारतीय विदेश सेवा) – 55 पद
23 अनारक्षित, 9 SC, 5 ST, 13 OBC, 5 EWS
अन्य प्रमुख सेवाएं
Indian Audit & Accounts Service – 20 पद
Indian Civil Accounts Service – 25 पद
Indian Defense Accounts Service – 24 पद
Indian Information Service – 37 पद
Indian Revenue Service (Income Tax) – 180 पद
Indian Railway Management Service (IRMS) – 150 पद
Delhi, Andaman & Nicobar Police Service (DANIPS) – 79 पद
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
1. UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
2. “UPSC Civil Services Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें
3. खुलने वाली PDF में अपना रोल नंबर ढूंढें
4. PDF को डाउनलोड करें और प्रिंट ले









Leave a Reply