Highlights Word:
Tata Motors, शेयर गिरावट, रिटेल निवेशक, शेयरधारिता, JLR
Rewrite for BetulHub News Website:
47% टूट गया Tata Motors का शेयर, फिर भी रिटेल निवेशकों की पहली पसंद बना, जानिए वजह
देश की प्रमुख पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल निर्माता Tata Motors का शेयर लगातार गिरावट के बावजूद रिटेल निवेशकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। कंपनी के शेयर जनवरी से अब तक लगभग 47% गिर चुके हैं, लेकिन फिर भी रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है।
BSE द्वारा जारी ताजा शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, मार्च 2025 तिमाही के अंत में ₹2 लाख तक की रजिस्टर्ड शेयर पूंजी वाले निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 17.35% हो गई है, जो दिसंबर तिमाही में 16.83% थी। वहीं, शेयर रखने वाले रिटेल निवेशकों की संख्या 63.4 लाख से बढ़कर 66 लाख हो गई है।

सोमवार को Tata Motors का शेयर ₹630 पर बंद हुआ, जो इसके 52-हफ्तों के उच्चतम स्तर ₹1,179.05 से लगभग 46% नीचे है। पिछले एक महीने में भी शेयर में 11% की गिरावट देखने को मिली है।
रिटेल निवेशक क्यों बढ़ा रहे हिस्सेदारी?
जब से Tata Motors का शेयर ₹1,179 के रिकॉर्ड हाई से गिरना शुरू हुआ है, तब से रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। सितंबर 2024 में यह हिस्सेदारी 14.73% थी, जो अब बढ़कर 17.35% हो चुकी है।
वहीं, म्यूचुअल फंड्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने Tata Motors में अपनी हिस्सेदारी में हल्की कटौती की है। मार्च तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी घटकर 10.61% और एफपीआई की हिस्सेदारी 17.84% रह गई है।
रेखा झुनझुनवाला, जो दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं, Tata Motors की प्रमुख शेयरधारकों में से एक हैं। उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.3% है।
JLR और अमेरिकी टैरिफ का असर
Tata Motors की विदेशी यूनिट Jaguar Land Rover (JLR) को लेकर भी चिंता बनी हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटोमोबाइल आयात पर 25% टैरिफ लगाने के बाद JLR ने अप्रैल में अमेरिका को वाहनों की शिपमेंट अस्थायी रूप से रोक दी है। इससे निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बना है।









Leave a Reply