Highlights:
- मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस आमने-सामने
- मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से दौरा टालने की अपील की, बोलीं- स्थिति सामान्य हो रही है
- राज्यपाल बोले- “मैं जरूर जाऊंगा, खुद देखूंगा हालात”
- ममता बनर्जी ने केंद्र पर भी साधा निशाना, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र पर उठाए सवाल
- TMC ने बीजेपी पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया

Rewrite for BetulHub:
मुर्शिदाबाद हिंसा पर टकराव: ममता बनर्जी ने रोका, राज्यपाल बोले- “जरूर जाऊंगा”
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस आमने-सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्यपाल से अपील की कि वे फिलहाल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा न करें क्योंकि प्रशासन शांति बहाली में जुटा है। लेकिन राज्यपाल ने साफ कहा कि वह जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए जरूर मुर्शिदाबाद जाएंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं स्वयं भी प्रभावित क्षेत्र में नहीं गई, ताकि राजनीतिक होड़ से बचा जा सके। मैं राज्यपाल से अनुरोध करूंगी कि वे कुछ दिन इंतजार करें, क्योंकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि एसआईटी की जांच चल रही है और सरकार पीड़ितों के घरों का पुनर्निर्माण कर रही है।
वहीं, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता में पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, “मैं मुर्शिदाबाद जरूर जाऊंगा। वहां की वास्तविक स्थिति को देखना जरूरी है। बीएसएफ कैंप की मांग भी की गई है, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा।”
केंद्र पर ममता का निशाना
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर करना राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा, “अब राज्य पुलिस को कई जरूरी आंकड़े नहीं मिलते, जिससे समन्वय में कमी आई है।”
सीमा पार से हिंसा में संलिप्तता पर प्रतिक्रिया
सीएम ने हिंसा में सीमा पार से तत्वों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब बीएसएफ सीमा की निगरानी करती है, तो हमें क्यों घसीटा जा रहा है?” उन्होंने साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
चुनाव से पहले साजिश के आरोप
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, साजिशें तेज हो जाती हैं। “कुछ नेता और एजेंसियां माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं,” उन्होंने कहा। साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसका आईटी सेल फर्जी खबरें फैलाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहा है।
Leave a Reply