बैतूल – गर्मी के मौसम में मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे आयुष मालवीय (28 वर्ष) की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। यह घटना बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पर हुई, जहां दर्शन के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

भाग्यवश समय रहते ही आयुष को शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ. विजय कुमार रघुवंशी के पास लाया गया। डॉ. रघुवंशी ने तत्काल ईसीजी और अन्य जरूरी इलाज करते हुए आयुष को नई जिंदगी दी। युवक की हालत में तेजी से सुधार हुआ और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
डॉ. रघुवंशी ने बताया कि आयुष को अस्पताल पहुंचते ही कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में पाया गया था। उन्होंने तुरंत सीपीआर और जरूरी दवाइयों की मदद से उसका इलाज शुरू किया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

परिवार ने डॉक्टर और पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय पर इलाज न मिला होता, तो अनहोनी हो सकती थी।
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि समय पर सही इलाज और विशेषज्ञ डॉक्टर की भूमिका जीवन रक्षक बन सकती है
Leave a Reply