Article News:
Jaat Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ढीली पड़ी सनी देओल की ‘जाट’, सिर्फ 3.3 करोड़ की कमाई
बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी दमदार वापसी कर चुके हैं। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन की कमाई ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
फर्स्ट डे कलेक्शन था दमदार, सेकेंड डे में आई गिरावट
ओपनिंग डे पर ‘जाट’ ने लगभग 9.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो उम्मीद से थोड़ा कम जरूर था, लेकिन फिर भी ठीक-ठाक कहा जा सकता है। मगर दूसरे दिन फिल्म की कमाई में स्पष्ट गिरावट दर्ज की गई।
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 3.3 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। इस तरह ‘जाट’ का अब तक का टोटल कलेक्शन 12.8 करोड़ हो चुका है।

गदर 2 जैसा जादू नहीं चला पाई ‘जाट’
फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, खासकर ‘गदर 2’ की सुपरहिट सफलता के बाद। लेकिन ‘जाट’ उस स्तर तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है, ऐसे में इसे हिट होने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा।
फिल्म की कहानी क्या है?
‘जाट’ की कहानी राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) पर आधारित है, जो श्रीलंका से आकर आंध्र प्रदेश के 40 गांवों पर कब्जा कर लेता है। इसके खिलाफ लड़ने के लिए सनी देओल का किरदार ‘जाट’ सामने आता है, जो मात्र 10 घंटे में अत्याचार का अंत कर देता है।
फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का कलेक्शन अब तक
- Day 1: 9.5 करोड़
- Day 2: 3.3 करोड़
- Total: 12.8 करोड़









Leave a Reply