Highlights:
- बैतूल जिलेभर में चला विशेष कांबिंग गश्त अभियान
- 85 वारंटी आरोपियों को एक ही रात में किया गया गिरफ्तार
- 50 स्थायी और 35 अस्थायी वारंटी आरोपी थे शामिल
- पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त अधीक्षक के निर्देशन में चला अभियान
- जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दी दबिश

Rewritten Content:
बैतूल: बैतूल पुलिस ने जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए रातभर कांबिंग गश्त अभियान चलाया। इस विशेष ऑपरेशन में जिलेभर से 85 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई 8 अप्रैल की रात को की गई।
अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई, जिसमें एसडीओपी, थाना प्रभारी और पुलिस बल की टीमों ने हिस्सा लिया। इस कार्रवाई में 50 स्थायी वारंटी और 35 अस्थायी वारंटी शामिल थे। इसके अलावा, 2025 में अब तक कुल 180 वारंटी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एसपी श्री सोनी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे ताकि जिले में गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाश और अन्य अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।
Leave a Reply