अंबाती रायुडू को धोनी की तारीफ करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मिला करारा जवाब
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू इस आईपीएल सीजन में लगातार एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी यह प्रशंसा कुछ लोगों को रास नहीं आ रही। रायुडू को इसके लिए हेट मैसेजेज मिल रहे हैं। अब रायुडू ने आलोचकों को कड़ा जवाब देते हुए साफ कहा कि “वो थाला के फैन थे, हैं और रहेंगे।”
रायुडू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं थाला का फैन था, हूं और रहूंगा। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। पेड पीआर पर पैसे बर्बाद करना बंद कीजिए और इसे दान कीजिए, किसी ज़रूरतमंद की मदद हो सकेगी।”

मुंबई से सीएसके तक का सफर
गौरतलब है कि रायुडू ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था और वहां आठ सीजन खेले। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर छह शानदार सीजन खेले। आईपीएल 2023 में सीएसके के साथ ट्रॉफी जीतने के बाद रायुडू ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
कमेंट्री बॉक्स में भिड़ंत
धोनी की तारीफ करते हुए रायुडू की सिद्धू से बहस भी हो गई। चेन्नई बनाम पंजाब मैच के दौरान जब धोनी बैटिंग के लिए आ रहे थे, तो सिद्धू ने कहा, “धोनी की चाल से इंटेंट नजर आ रहा है।” इसके जवाब में रायुडू बोले, “धोनी हाथ में तलवार लेकर आ रहे हैं।” सिद्धू ने चुटकी ली, “तो तुम्हारा मतलब है कि धोनी क्रिकेट खेलने नहीं, युद्ध लड़ने आ रहे हैं?”
इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सिद्धू ने भी इसे अपने अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “धोनी क्रिकेट खेलने आए हैं गुरु, युद्ध लड़ने नहीं।”
रायुडू ने आलोचनाओं के बावजूद अपनी बात पर कायम रहते हुए धोनी की तारीफ बंद नहीं की, और साफ किया कि वह आलोचना से डरने वाले नहीं हैं।









Leave a Reply