Highlighted Words (for formatting):
जाति जनगणना, ओबीसी आरक्षण, डिलिवरी बॉय, अंबानी-अडानी, आर्थिक तूफान, अग्निवीर, संविधान
राहुल गांधी का बड़ा हमला: ‘डिलिवरी बॉय बने दलित-OBC, मैनेजमेंट में नहीं अडानी-अंबानी के बीच कोई पिछड़ा’
अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में केंद्र सरकार और कॉरपोरेट सेक्टर पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जाति जनगणना को देश की जरूरत बताते हुए निजी क्षेत्र में दलित, ओबीसी और आदिवासी समुदाय की भागीदारी पर सवाल उठाए।

राहुल ने कहा, “आज के दौर में जो मजदूर हैं, उन्हें ‘गिग वर्कर’ कहा जाता है। ये लोग खाना पहुंचाते हैं, खाना पकाते हैं, ऐमजॉन की डिलिवरी करते हैं और सड़कों पर मर जाते हैं। जब हमने तेलंगाना में जाति जनगणना के आंकड़े देखे, तो सामने आया कि ये सारे लोग दलित, ओबीसी और आदिवासी हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना की जाति जनगणना एक क्रांतिकारी कदम था, जिसके जरिए वहां ओबीसी आरक्षण को 42% तक बढ़ाया गया।
‘निजी सेक्टर में 90% भारत गायब है’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियों जैसे अंबानी और अडानी के मैनेजमेंट में एक भी पिछड़ा, दलित या आदिवासी नहीं है। उन्होंने कहा, “90 फीसदी भारत की आबादी को सिर्फ गरीबी और बेरोजगारी दी गई है। पीएम मोदी सिर्फ मंचों पर ओबीसी और दलितों की बात करते हैं, लेकिन जब भागीदारी की बात आती है, तो चुप हो जाते हैं।”
‘अग्निवीर योजना गरीबों के रास्ते बंद कर रही’
राहुल ने केंद्र की अग्निवीर योजना को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “पहले हर वर्ग का युवा सेना में जा सकता था, पेंशन मिलती थी, शहीद का दर्जा मिलता था। लेकिन आज अग्निवीर अगर युद्ध में शहीद हो गया तो ना पेंशन मिलेगी, ना ही शहीद का दर्जा। ये रास्ता गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए बंद कर दिया गया है।”
‘मोदी घुटने टेकते हैं, इंदिरा गांधी सीधी खड़ी रहती थीं’
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और आत्मसम्मान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी ने कभी घुटने नहीं टेके। लेकिन आज के प्रधानमंत्री हर जगह झुकते हुए नजर आते हैं। ट्रंप ने कह दिया कि टैरिफ लगेंगे और हमारे पीएम कुछ नहीं बोले।”
‘RSS ने संविधान जलाया था’
राहुल गांधी ने RSS और भाजपा पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “संविधान लागू होने वाले दिन, RSS ने रामलीला मैदान में संविधान जलाया था। इन्हें आजादी के आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था।”









Leave a Reply