
BETULHUB रिपोर्ट | भागलपुर:
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने खुलासा किया है कि वक्फ संशोधन बिल 2025 का समर्थन करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये धमकियाँ उन्हें सच बोलने से रोक नहीं सकतीं। उन्होंने सीएए (CAA) के समय हुए विरोध और भ्रम की भी याद दिलाई।
शाहनवाज हुसैन को मिली धमकी
शाहनवाज ने बताया, “फेसबुक और ट्विटर पर गालियों और धमकियों का सिलसिला चल रहा है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं वही कहता हूं जो सच है। सीएए पर भी मैंने स्पष्ट कहा था कि मुसलमानों की नागरिकता नहीं जाएगी। तब भी मुझे टारगेट किया गया था।”
CAA का जिक्र कर घेरा विरोधियों को
शाहनवाज ने सवाल उठाया, “CAA के खिलाफ कितना भ्रम फैलाया गया था, लेकिन क्या एक भी मुसलमान की नागरिकता गई?” उन्होंने आगे कहा, “तब शाहीनबाग में बिरयानी और कोरमा चल रहा था। दादी बैठी थीं या चाची? लेकिन हकीकत क्या निकली?”
भाजपा नेताओं को बनाया जा रहा टारगेट
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल पर झूठा नैरेटिव गढ़कर भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। मुझे राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के नाते सरकार की बात सामने रखनी है और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। लेकिन इसके बदले में धमकियाँ मिल रही हैं। मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं।”
हाइलाइटेड कीवर्ड्स:
शाहनवाज हुसैन, वक्फ संशोधन बिल, CAA विवाद, सोशल मीडिया धमकी, भाजपा नेता बयान









Leave a Reply