अमित शाह ने बिहार में चुनावी शंखनाद, मां सीता मंदिर निर्माण का ऐलान
गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। गोपालगंज में आयोजित विशाल रैली में उन्होंने एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया और लालू यादव व राजद पर तीखे प्रहार किए।
‘मेरे जिगर के टुकड़ों’ से की भाषण की शुरुआत
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘मेरे जिगर के टुकड़ों जैसे युवा मित्रों, सबको राम राम और प्रणाम।’ उन्होंने बिहार की ऐतिहासिक भूमि को नमन किया और कहा कि बिहार में मां सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।

लालू-राजद पर जोरदार हमला
अमित शाह ने आरोप लगाया कि लालू यादव और कांग्रेस ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘लालू जी ने सिर्फ अपने परिवार को सेट किया, लेकिन बिहार के युवाओं को नहीं।’ उन्होंने अपहरण, फिरौती और घोटालों के लिए राजद के शासनकाल की आलोचना की।
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
अमित शाह ने कहा कि अगर एनडीए सरकार को एक बार फिर पांच साल मिलते हैं, तो बिहार को बाढ़ से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने, मखाना को GI टैग दिलाने और 1.17 करोड़ बहनों को गैस सिलिंडर देने जैसे कामों को गिनाया।
बिहार की जनता से किया समर्थन का आह्वान
अमित शाह ने बिहार की जनता से अपील की कि वे लालू-राबड़ी के जंगलराज की बजाय मोदी-नीतीश के विकास पथ को चुनें और कमल के फूल पर वोट दें। उन्होंने कहा, ‘जब भी मोदी जी वोट मांगने आए, बिहार की जनता ने ईवीएम को कमल से भर दिया।’
बिहार में चुनावी घमासान अब तेज हो चुका है, ऐसे में अमित शाह की यह रणनीति कितनी कारगर होगी, यह आने वाले समय में पता चलेगा।
Leave a Reply