Highlighted Words: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पीएम मोदी, माधव नेत्रालय, वट वृक्ष, नि:स्वार्थ सेवा
आरएसएस भारत की संस्कृति का वट वृक्ष: पीएम मोदी ने बताया संघ का योगदान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भारत की अमर संस्कृति और आधुनिकीकरण का ‘वट वृक्ष’ बताया। उन्होंने नागपुर में ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवक देशभर में नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं।

यह सेंटर नागपुर स्थित माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र के विस्तार के रूप में विकसित किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उनके शासन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है और ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत करोड़ों लोगों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है।
मोदी ने कहा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का मंत्र आज पूरी दुनिया में गूंज रहा है। इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित थे।
Leave a Reply