म्यांमार में भीषण भूकंप, 300 परमाणु बमों जितनी शक्ति से दहला दक्षिण एशिया
म्यांमार और थाईलैंड सहित दक्षिण एशिया के कई देशों में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। अब तक 1600 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 10,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
334 परमाणु बमों के बराबर ऊर्जा निकली
USGS के अनुसार, म्यांमार में इस भूकंप के एक दर्जन से ज्यादा झटके महसूस किए गए। भूवैज्ञानिकों के मुताबिक, इस भूकंप की ऊर्जा 300 से 334 परमाणु बमों के बराबर थी। विशेषज्ञ जेस फीनिक्स ने इसे पृथ्वी पर बड़े चाकू से वार करने जैसा झटका बताया है।

सड़कों पर रात बिता रहे हजारों लोग
भूकंप के बाद आए झटकों की वजह से लोग अपने घरों में जाने से डर रहे हैं और कई लोग सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप ने म्यांमार के कई इलाकों को पूरी तरह तबाह कर दिया है।
थाईलैंड में भी तबाही, 17 की मौत
भूकंप का असर थाईलैंड में भी देखने को मिला, जहां भारी नुकसान हुआ और 17 लोगों की मौत हो गई। भूकंप के बाद अब तक 5.1 और 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं।
बेतुलहब पर बने रहें, आपदा से जुड़ी हर ताजा खबर के लिए!
Leave a Reply